Posts

Showing posts from March, 2024
आज 19 फ़रवरी 2024 को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर बड़हरिया ब्लॉक सीवान में पहला दिन है मेरा। हालांकि मई गोल्डन और शक्ति भईया कॉलेज आवंटन के बाड़ आ कर देख गए थे। बहुत थकान हुईं थी। पहले घर से पचास किमी सिवान आए फिर वहां से गूगल मैप की सहायता से 15 14 km बड़हरिया, फ़िर वहां से घूमते घमाते बहादुरपुर। बहुत घुमावदार रास्ते से आए कई गांव पार कर के, देख कर लगा कि मुस्लिम बहुल इलाका है। असली गांव वाला दृश्य था चारो ओर सबके दुआर पर लगभग गए गोरू बकरी थी। खोंप पलान भी। गरीबी साफ दिख रही थी। नेटवर्क भी ठीक नहीं था।मेरे गांव में 5G airtel फ्री इन्टरनेट चलता है। शक्ति भईया और गोल्डन रास्ते भर चिढ़ाते हुए लाये मुझे, मैं अवाक था,, बाइक पर बीच मे बैठे बैठे पता न किन ख़यालो मे खोया हुआ था। सात साल रैना थ कॉलेज में बीता था । वह मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा हो गया था।कितना कुछ सीखा था वहां, टीचर होने का मायने पता चला था वहीं, वहां सभी मुझसे स्नेह रखते थे।लगभग40 का स्टाफ था जिसमें कितने प्रिय लोग थे मेरे।हेड सर मुझे अजातशत्रु कहते थे। मेरे शिक्षा संकाय में दस लोग थे,सब मुझे बहुत मानते थे, उम्र में सब